Breaking News in Primes

प्रभु श्री राम के आगमन पर सुंदरकांड का आयोजन 

0 323

साकेत नगर महिला मंडल द्वारा प्रसादी वितरण एवं दीपोत्सव

 

साकेत नगर स्थित श्री दुर्गा उत्सव समिति केशव बाल उद्यान में महिला मंडल द्वारा अयोध्या में बहुप्रतीक्षित श्री राम मंदिर के उद्घाटन तथा प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में सुंदरकांड, हनुमान चालीसा तथा भजनों का आयोजन किया गया जिसमें महिला मंडल द्वारा छप्पन भोग प्रसादी तथा दीपोत्सव भी आयोजित किया गया। हेमलता जैन रचना ने बताया कि इस अवसर पर सभी उम्र की महिलाओं ने उत्साह पूर्वक अपनी सहभागिता दिखाते हुए प्रभु श्री राम को विभिन्न व्यंजनों का भोग लगाया तथा भजनों के दौरान सहर्ष नृत्य करते हुए अपने भक्ति भाव श्री राम के चरणों में समर्पित किये।

इस दौरान संपूर्ण साकेत नगर में दीपावली जैसा उत्सवी माहौल था। सभी महिला पुरुष बच्चे भगवा रंग में रंगे हुए थे और खुशियों से लवरेज़ आंखों से बहते हुए आंसुओं के साथ होठों पर मुस्कान और जय श्री राम के नारे लगाते हुए प्रभु भक्ति में लीन थे। सभी रहवासियों ने अपने-अपने घरों में रंगोली, भगवा झंडे, और खूबसूरत लाईटिंग सजाकर प्रभु श्री राम का स्वागत किया। इस अवसर पर सुष्मिता पाठक, हेमलता जैन, प्रतिमा दुबे, वंदना गुप्ता, शिखा, खुश्बू, अर्चना, नीतू, रेखा, कल्पना, संध्या, सुपुर्णा, विनीता, मिनिका, प्रेरणा, सीमा, वैशाली, आरती, रविका, ममता, फाल्गुनी,सुनीता, सरिता आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। महिलाओं ने भजनों के दौरान मोदी जी और योगी जी को भी अपने भजनों में शामिल कर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा पर अपनी खुशी जाहिर कर उन्हें धन्यवाद ज्ञापित किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!