22 जनवरी राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सभी राम भक्ति में हुए लिंग जगह-जगह जगराता का कार्यक्रम आयोजित की जा रही है
हेडलाइन
22 जनवरी राम लाल की प्राण प्रतिष्ठा से पहले सभी राम भक्ति में हुए लिंग जगह-जगह जगराता का कार्यक्रम आयोजित की जा रही है
प्राइम संदेश कोरिया एमसीबी छत्तीसगढ़ अजीमुदिन अंसारी
कोरिया जिले के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत पटना के बाजार पर में रामलाल की अयोध्या में विराजमान होने की खुशी में जगराता का कार्यक्रम रखा गया है और इसमें दीप प्रज्वलित किए जाएंगे घर-घर में अच्छत वितरण कर इसकी नेवता दी गई है कि इस तरह मनेधन्द्रगढ़ रामलाल के प्राण प्रतिष्ठा से पहले सभी राम भक्ति में लिंग नजर आ रहे हैं क्या नेता क्याआम आदमी सब पर राम भक्ति रंग चढ़ा हुआ नजर आ रहा है इसी बीच पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका सिंह भरतपुर सोनहत से विधायक रेणुका सिंह भी राम भक्ति में लिंन नजर आ रही है रेणुका सिंह ने अपने सोशल मीडिया में एक राम भक्ति का वीडियो शेयर किया है जिसमें रेणुका सिंह ने घर में राम दरबार सजाया है और वह रामलाल के दरबार के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए नजर आ रही है वही सोशल मीडिया में पोस्ट किए गए वीडियो में पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री और विधाइयका रेणुका सिंह राम भक्ति के गीतों पर झूमते हुए भी नजर आ रही है गौरतलब है कि रेणुका सिंह विधानसभा से विधायक हैं जहां से प्रभु श्री राम के चरण छत्तीसगढ़ में पड़े थे भगवान श्री राम वनवास के दौरान भरतपुर ब्लॉक की मवई नदी पार करके हर चौकपहुंचे थे 22 जनवरी को जब अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा होगी तब भरतपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक रेणुका सिंह हर चौक में प्रभु श्री राम की आराधना विधानसभा क्षेत्र वासियों के साथ करती नजर आएंगे विधायक रेणुका सिंह ने सभी से एक दिया कौशल्या के राम के नाम छत्तीसगढ़ से भांजा प्रभु श्री राम के नाम एक दीप प्रज्वलित करने की अपील की है वही स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी 22 जनवरी को रामलाल के अयोध्या में विराजमान होने की खुशी बांटते हुए राम भक्तों के बीच देखे गए इसी तरह पूर्व केबनट मंत्री भैया लाल राजवाड़े बैकुंठपुर के लाडले विधायक ने भी लोगों से अपील की है कि राम भक्त अगर है तो भक्ति में होकर सभी राम मंदिरों में एक दीप प्रज्वलित करें और अगर मंदिर जाने में कठिनाई हो तो अपने घर में दीप प्रज्वलित करें बाजार पर पटना में जगराता का कार्यक्रम रखा गया है और सभी राम भक्तों से आग्रह किया गया है क्या है और इस राम भक्ति का भक्तिमय होकर राम भक्ति का रसपान करें