लोकेशन गैरतगंज
संवाददाता गौरव व्यास
*अयोध्या प्राण प्रतिष्ठा विशेष*
गैरतगंज ।नगर गैरतगंज में
श्रीराम भगवान की प्राण प्रतिष्ठा के एक दिन पूर्व नगर गैरतगंज में हिन्दू उत्सव समिति के तत्वाधान में विशाल कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें महिलाओं, कन्याओं ने अपने सिर पर कलश रखे। यह आयोजन नगर टेकापार हनुमान मंदिर से प्रारंभ हुआ तथा चल समारोह नगर के मुख्य मुख्य मार्गो से होता हुआ खेड़ापति माता मंदिर पहुंचा। जहां महा प्रसादी के वितरण के कार्यक्रम का समापन हुआ। चल समारोह का रास्ते मे स्थान स्थान पर फूल बरसा कर स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। डीजे ढोल पटाखे अखाड़े के साथ विशाल रूप में कलश यात्रा निकल गई