विकसित भारत संकल्प यात्रा से जन-जन तक पहुंच रही
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*
योजनाओं की जानकारी, हितग्राहियों को मिल रहा योजनाओं का लाभ
रायसेन, 21 जनवरी 2024
सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के साथ ही रायसेन जिले में भी प्रतिदिन ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंच रही है। जिले में रविवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा सांची विकासखण्ड की ग्राम पंचायत पीपलखेड़ी, ग्यारसाबाद तथा सागोनिया में, सिलवानी विकासखण्ड की ग्राम पंचायत जुनिया तथा उचेर जमुनिया में और औबेदुल्लागंज विकासखण्ड की ग्राम पंचायत गौहरगंज तथा अमोदा में पहुंची।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के ग्राम पंचायतों में पहुंचने पर शिविर आयोजित किए गए। शिविरों के प्रारंभ में जनप्रतिनिधियों द्वारा आईईसी वैन (प्रचार रथों) का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। इसके उपरांत शिविरों में सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग तथा आयुष विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन कर ग्रामीणों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और उपचार किया गया। कार्यक्रम स्थल पर ग्रामीणों के आधार कार्ड अपग्रेड करने का कार्य भी किया गया। खाद्य विभाग द्वारा उज्जवला योजना के नए पंजीयन पशुपालक मछुआरे के क्रेडिट कार्ड के लिए नए आवेदन लिए गए। विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं और हितग्राहियों द्वारा भी योजना का लाभ लेने के बाद जीवन में आई खुशियों के बारे में बताया गया।