*दैनिक प्राईम संदेश न्यूज़ से एस.एन.मिरी की खास रिपोर्ट*
सतनामी समाज की बैठक सूचना
सतनामी युवक युवती की परिचय सम्मेलन
जांजगीर-चांपा – सतनामी उत्थान एवं जागृति समिति व सतनामी समाज जांजगीर चांपा और सक्ती जिला की सतनामी युवक युवती परिचय सम्मेलन की संयुक्त बैठक दिनांक 23.12.2023 दिन शनिवार समय दोपहर 2:00 बजे स्थान सतनाम भवन गुरु घासीदास स्मारक एवं मिनीमाता सभा स्थल लछनपुर केराझरिया चांपा में आयोजित है। जिला अध्यक्ष उतित भारद्वाज व जिला मीडिया प्रभारी डॉ ललित कुर्रे ने संयुक्त रूप से बैठक में समाज के सभी संगठन पदाधिकारी ,कार्यकारिणी सदस्यों, कर्मचारियों, अधिकारियों, बुद्ध जीवियों व समाज के लोगों से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है। बैठक में सतनामी युवा युवती परिचय सम्मेलन 2024 की रूपरेखा तिथि तैयारी की जाएगी। उक्त बातों की जानकारी मीडिया प्रभारी डॉ ललित कुर्रे ने दी।