Breaking News in Primes

राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन के पुरुष एवं महिला वर्गों में भिलाई इस्पात संयंत्र विजय”

0 303

“राज्य स्तरीय बॉल बैडमिंटन के पुरुष एवं महिला वर्गों में भिलाई इस्पात संयंत्र विजय”

प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट

किरंदुल (दंतेवाड़ा)

दंतेवाड़ा (प्राईम संदेश) 23वीं छत्तीसगढ़ सीनियर राज्य बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता 2023-24 पुरुष एवं महिला का आयोजन कोरबा जिला बाल बैडमिंटन संघ द्वारा दिनांक 25 से 27 दिसंबर 2023 तक आयोजित किया गया इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ राज्य की पुरुष वर्ग में 18 जिला एवं बालिका वर्ग में 12 जिलों की टीमों ने भाग लिया।

इस प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि श्री लखन लाल देवांगन कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने विजेता उपविजेता एवं तृतीय स्थान की टीमों को पुरस्कार वितरित किया।

पुरुष वर्ग तृतीय एवं चतुर्थ स्थान मैं महासमुंद में गरियाबंद को में 35-23 35-24 से हराकर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

महिला वर्ग में तृतीय एवं चतुर्थ स्थान के लिए बस्तर ने कोरबा जिला को 35-27 37-35 एवं 35- 33 से हरा कर तृतीय स्थान प्राप्त किया। वहीं पुरुष वर्ग में भिलाई इस्पात संयंत्र ने दुर्ग निगम को 35-25 39-38 35-24 हराकर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

महिला वर्ग में भिलाई इस्पात संयंत्र ने कबीरधाम जिला को कड़े मुकाबले में 37-35 25-35 35-33 से हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। इस अवसर पर सचिन कोरबा जिला ओलंपिक संघ सुरेश क्रिस्टोफर अहमद खान कार्यकारी अध्यक्ष छत्तीसगढ़ नजीर हुसैन समीर अग्रवाल जी राजेश अंकित लुनिया गोपाल साहू सेवन दास उमेश नामदेव अविनाश चौहान सूरज नायक रोशन साहू एवं अन्य गण मान्य अतिथि उपस्थित थे। यह जानकारी बाय राजा राव सचिव छत्तीसगढ़ वॉल बैडमिंटन संघ ने दी ‌।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!