*लोयाबाद में 33 हजार के पाइप की चोरी, लोगों को पानी के लिए करना होगा इंतजार*
रिपोटर मिलन पाठक
*धनबाद :* जिले के लोयाबाद कोलियरी क्षेत्र में चोरों ने बीती रात पिट वाटर की आपूर्ति करने के लिए रखे चार पाइप की चोरी कर ली. ये पाइप लोयाबाद रिजनल स्टोर के पास रखे हुए थे, जिसकी कीमत करीब 33 हजार रुपए बताई जा रही है.
लोयाबाद कोलियरी प्रबंधन ने घटना की लिखित शिकायत थाने में की है. पाइप चोरी होने से लोयाबाद के लोगों को पिट वाटर के लिए और इंजतार करना होगा. ज्ञात हो कि मोटर में खराबी की वजह से पिछले 15 दिन से पिट वाटर सप्लाई ठप पड़ी थी. प्रबंधन को गुरुवार को पाइप को बोरहोल मे डालकर पानी सप्लाई शुरू करनी थी. अब नया पाइप आने के बाद ही सप्लाई शुरू हो पाए।