Breaking News in Primes

संकुल प्राचार्य, प्रधान अध्यापक और प्राचार्य शा. उमवि. के जिम्मेदार अधिकारियों की मनमानी

0 427

संकुल प्राचार्य, प्रधान अध्यापक और प्राचार्य शा. उमवि. के जिम्मेदार अधिकारियों की मनमानी

 

सागर जिले में शासन के नियमों की अनदेखी कर भर्ती कर रहे अतिथि शिक्षकों को

 

सागर जिलें में लोक शिक्षण संचालनालय के आदेश की उड़ रही धज्जियां

 

अधिकारियों की लापरवाही से बच्चों का भविष्य डूब रहा अंधकार में

 

मनीष कुमार राठौर / 8109571743

 

भोपाल / सागर । देश का दिल कहे जाने वाले मध्य प्रदेश में शिक्षा का स्तर वर्षों से खराब रहा है इसके बावजूद शिक्षा के स्तर में सुधार लाने के बजाए लालच और अपने चहेतों को लाभ देने के लिए नियम कानून को दरकिनार कर धड़ल्ले से अतिथि शिक्षकों की भर्ती अलग-अलग स्कूलों में मध्यप्रदेश शासन के नियम को दरकिनार कर की गई है जिस पर सागर जिले में बैठे जिला शिक्षा अधिकारी किसी प्रकार का कोई संज्ञान नहीं ले रहे हैं ऐसे नकारा और लापरवाह अधिकारियों के कारण ही आज मध्य प्रदेश में शिक्षा का स्तर गिरा हुआ है आज मध्य प्रदेश शिक्षा इंडेक्स में आपको नीचे से दिखाई देगा इसका सबसे बड़ा कारण है कि नियमों के अनदेखी कर अपने परिचितों को लाभ देना के कारण उच्च प्रतिभाओं को दबना पढ़ता है । आपको बता दें कि सागर जिले में संकुल प्राचार्य, हाई स्कूल, शासकीय माध्यमिक विद्यालय, प्राइवेट विद्यालय वा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में धड़ल्ले से अशिक्षित शिक्षकों को भर्ती की जा रही है जिनके पास ना ही डी.एल. एड. / बी.एड. की डिग्री है । ऐसे में आप समझ सकते है कि शिक्षकों के पास उच्च स्तर का ज्ञान नहीं है वह बच्चों को क्या शिक्षा देंगे । इस तरीके से सरकारी नियमों की अनदेखा कर भर्ती की जा रही है जिसके कारण सागर जिले सहित देश और प्रदेश का भविष्य अंधकार में डूब रहा है ।

 

 

लोक शिक्षण संचालनालय मध्य प्रदेश का निर्देश था कि अतिथि शिक्षक की भर्ती नियम अनुसार करना था परंतु स्कूलों की प्राचार्य और अधिकारियों की मनमर्जी के कारण अतिथि शिक्षक की भर्ती में फर्जीवाड़ा हुआ है क्योंकि जब डी एड या बी एड की पात्रता वाले शिक्षक नहीं मिलते हैं उसे स्थिति में इन स्कूलों के द्वारा उच्च अधिकारियों से पत्राचार कर अन्य डिग्री धारी शिक्षकों को रखने के लिए जारी शासन से नियम का पालन करते हुए रखना होता है परंतु इस प्रकार का कोई नियम का पालन स्कूल प्रचार व अधिकारियों के द्वारा नहीं किया गया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!