Breaking News in Primes

खेत में मिले टाइगर मेल के पदचिन्ह। एंकर- रायसेन जिला मुख्यालय

0 255

स्लग- खेत में मिले टाइगर मेल के पदचिन्ह।

एंकर- रायसेन जिला मुख्यालय

 

*दैनिक प्राईम संदेश जिला* *ब्यूरो चीफ राजू बैरागी जिला *रायसेन*

 

स्थित रेशम केंद्र के पास एक खेत में टाइगर मेल के पदचिन्ह मिले हैं बताया जा रहा है कि रात के समय टाइगर खेत से निकलकर जंगल की गया है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की रात को भी पाटनदेव स्थित पोल फेक्ट्री में टाइगर दिखने की खबर आई थी।

 

वीओ- 01 रायसेन नगर के रेशम केंद्र के पास गोटर सिंह कुशवाहा का खेत है इस खेत पर प्रतिदिन की तरहा रविवार की सुबह गोटर सिंह कुशवाहा अपने साथियों के साथ खेत पर पहुंचे । खेत की मिट्टी में खेत हकाई के लिए वतर देख रहे थे तभी यह पदचिन्ह दिखाई दिए जिसकी सूचना पत्रकारों के माध्यम से वनविभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई। वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने वन विभाग की एक स्पेशल टीम को भेजकर पदचिन्हों की जांच कराई। वन विभाग की स्पेशल टीम ने पीओपी पर पदचिन्हों के निशान ले लिए हैं जिन्हें पांच के लिए भेजा जाएगा। वन विभाग की स्पेशल टीम के मुताबिक पदचिन्ह व्यस्क टाइगर मेल के बताए जा रहे हैं। लेकिन कैमरे के सामने कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं।

शुक्रवार की रात के अंधेरे में पोल फेक्ट्री में भी टाइगर को देखने की खबर बताई जा रही है। जिसकी सूचना भी वन विभाग को दी गई थी लेकिन वन विभाग ने उसे गम्भीरता से नहीं लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!