भाजपा कार्यकर्तायों ने किरंदुल न.पा. से सभी रुके विकास कार्य शुरू करने की मांग की
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट
किरंदुल (दंतेवाड़ा)
किरंदुल (प्राईम संदेश) नगर पालिका परिषद किरंदुल क्षेत्रान्तर्गत कुल 18 वार्ड है, जिनमे कई वार्डो में टेंडर होने के बावजूद कार्यो को प्रारंभ नहीं किया जा रहा है। जैसे कि मेन मार्केट में सड़क निर्माण अधूरा, आर सी सी नाला निर्माण, आर सी सी रोड निर्माण, रेलवे बाउंड्री वाल के पास आर सी सी नाला निर्माण, एवं विभिन्न कार्य जिसका निविदा तो निकल चुका है परंतु कार्य प्रारंभ नहीं हुआ है, जिसे लेकर भारतीय जनता पार्टी किरंदुल नगर पालिका पहुंच कर मुख्य नगर पालिका अधिकारी को रुके कार्य शुरू कराने हेतु आग्रह किया। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा जारी विभिन्न योजनाओं का लाभ आम नागरिकों तक पहुंचाने की मांग की इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष धर्मपाल मिश्रा, संदीप साव, मनोज छालीवाल, राजू छालीवाल, दीनानाथ ठाकुर, मीरा तिवारी, प्रकाश जैन, शैलेन्द्र सिंह, आर सी नाहक, सागर साहा, नैना बाई, सुनीता साहू, बबिता गिरी, अनिता वर्मा, किशोर रामटेके, शेख नजमुल हक, अतुल सिंह, सुनील गुप्ता, बी उद्देश, विक्रम नाहक, निमाई पाल, राजकुमार सोनी, नरेश, विजय सोढ़ी ,शेख रहीस, शेख मुर्शिद, सुखदेव पोयाम, बनमाली हरिजन आदि मौजूद रहे।