अपहरण कर व्यक्ति के साथ मारपीट करने वाले चार आरोपियो गिरफ्तार किया
बैतूल जिलें में मुलताई पुलिस की बड़ी कार्यवाही
मुलताई । पुलिस अधीक्षक बैतूल चौधरी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री कमला जोशी, थाना प्रभारी सुश्री प्रज्ञा शर्मा के निर्देशन में कार्यवाही मुलताई पुलिस द्वारा संपादित की गई।फरियादी सुजल पंडोले द्वारा थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया कि दिनांक 01.12.23 के रात्रि करीवन 10.30 बजे की बात है मैं पंचवटी ढाबा के पास खडा था तभी वहां मेरे मोहल्ले के सोमिन शेख, आकिब शेख, सोहेल शेख, बिट्टू शेख स्कार्पियो गाडी से आये और पुरानी रंजिश की बात से जाति सूचक शब्द बोलकर गालियां देकर हाथ मुक्के से मारपीट करने लगे और मुझे जबरदस्ती उठाकर स्कार्पियो गाडी मे बिठाकर कामथ तरफ लेकर आये और खाली प्लाटिंग कामथ मे मुझे गाडी से उताकर चारो लोगो ने मुझे प्लास्टिक के पाईप से मारपीट किया और बोले की तूने अपने घर पर या पुलिस में रिपोर्ट किया तो तुझे जन से खत्म कर देगे और मुझे वही छेडकर चले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अपराध St/sc सहित कई अन्य धारा में मामला पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया एवं अपराध कायमी के 24 घण्टे के भीतर चारो आरोपियो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया।