Breaking News in Primes

करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या को लेकर शहडोल क्षत्रिय समाज ने नगर बंद का किया आवाहन

0 296

गणेश केवट की रिपोर्ट करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हत्या को लेकर शहडोल क्षत्रिय समाज ने नगर बंद का किया आवाहन

 

शहडोल- क्षत्रिय समाज का आवाहन रॉयल राजपूत संगठन के जिलाअध्यक्ष शिवम सिंह चंदेल ने जानकारी देते हुए बताया है कि बीते दिनों राजस्थान जयपुर में श्री करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुखदेव सिंह गोगामढ़ी जी की बदमाशों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गई जिसके विरोध में क्षत्रिय समाज के द्वारा शहडोल नगर कल दिनांक-7- 11- 2023 दिन गुरुवार समय दोपहर 11:00 स्थान न्यू गांधी चौक शहडोल में नगर बंद का आह्वान किया गया है मुख्य रूप से क्षत्रिय समाज एवं सर्व समाज के सहयोग से नगर बंद के साथ-साथ विरोध प्रदर्शन किया जाना है साथ ही समाज के लोगों द्वारा ज्ञापन भी सौंपा जाएगा जाएगा क्षत्रिय समाज के लोगों ने सर्व समाज से आवाहन किया है कि सभी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल होकर अपना सहयोग प्रदान करें ताकि इस कृत्य मैं शामिल अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिल सके एवं क्षत्रिय समाज ने अपील की है कि सभी व्यापारी वर्ग अपना सहयोग प्रदान करें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!