धनबाद
एसटीजी आउटसोर्सिंग कम्पनी के प्रबंधक हरियर चौहान की मिली भगत से कोयला का हो रहा है अवैध तस्करी ।
रिपोटर मिलन पाठक
अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग संघ के धनबाद जिलाध्यक्ष रत्नेश कुमार ने झारखण्ड सरकार को पत्र लिखकर कहा की पीबी एरिया 7 अंतर्गत एसटीजी आउटसोर्सिंग कम्पनी के प्रबंधक हरियर चौहान की मिली भगत से बडे पैमाने पर हो रहा है कोयला का अवैध तस्करी ।
कि सुत्रो से यह भी जानकारी मिली है की प्रत्येक रात को एसटीजी आउटसोर्सिंग कम्पनी के प्रबंधक हरियर चौहान और कोयला तस्कर की मिली भगत से प्रत्येक रात को पिकअप वैन से किया जा रहा है कोयला की तस्करी और कपूरियाके एक कोयला के भट्टे मे भेजा जाता है ।
कि प्रबंधक हरियर चौहान पहले भी हिल टॉप हाई राईज कम्पनी लाईजरिंग अधिकारी थे और वहा से भी कोयला तसकरो से मिल कर खुलेआम कोयला की अवैध तस्करी करवाते थे लेकीन आज तक हरियर चौहान पर कोई कार्रवाई नही किया गया और अभी प्रत्येक दिन एसटिजी आउटसोर्सिंग कम्पनी से कोयला तस्करी करवा रहे है फिर भी कोई कार्यवाई नही किया जा रहा है हरियर चौहान पर लगे है कितने भ्रष्टाचार का आरोप लेकिन फिर भी आज तक कोई कार्यवाई नही किया गया है महोदय से आग्रह है की अपने स्तर से हरियर चौहान पर कार्रवाई करने का कृप्पा करेगे और कोयला तस्करी पर रोक थाम लगाने का कृप्पा करेगे ।