Breaking News in Primes

36 घण्टे बाद उठा डेको कंपनी के सुरक्षा कर्मी महेश का शव

0 323

धनबाद लोयाबाद

 

*36 घण्टे बाद उठा डेको कंपनी के सुरक्षा कर्मी महेश का शव

 

 

रिपोटर मिलन पाठक

 

*नियोजन, पेंशन, 4 लाख नगद सहित लगभग 12 लाख रुपये मुआवजे की सहमति के साथ वार्ता सफल*

 

*कतरास:* लगभग 36 घंटे की मशक्कत के बाद डेको कंपनी के सुरक्षा कर्मी महेश सिंह के आश्रितों के साथ परिजनों की सफल वार्ता हुई. बीसीसीएल एरिया 5 के निचितपुर कोलियरी में संचालित डेको आउटसोर्सिंग परियोजना के व्यू पॉइंट में लोयाबाद प्रशासन की उपस्थिति में ग्रामीणों के साथ कंपनी की। सफल वार्ता हुई. वार्ता में डेको कंपनी की ओर से मृतक के पत्नी के एकाउंट में 3.5 लाख रुपये सहयोग राशि के रूप में तथा 50 हजार दाह संस्कार के रूप में आरटीजीएस के माध्यम से तत्काल किया गया. वहीं बताया गया कि सिक्योरिटी कंपनी कोबरा के द्वारा मृतक के आश्रितों को मृतक महेश के पीएफ अकॉउंट की लगभग 8 लाख राशि 2 महीने के भीतर दे दिया जायेगा. साथ ही कोबरा कंपनी के द्वारा मृतक की पत्नी को प्रत्येक महीने पेंशन एवं एक आश्रित को नियोजन दिया जायेगा. वार्ता के बाद प्रशासन ने शव को अपने कब्जे में ले लिया. बताया गया कि कल पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जायेगा. बता दे कि सोमवार को निचितपुर के डेको आउटसोर्सिंग कंपनी के रास्ते मे सुरक्षा कर्मी महेश सिंह की संदेहास्पद स्थिति में मौत हो गई थी. जिसका जिम्मेदार कम्पनी को मानते हुए ग्रामीणों ने उत्पादन कार्य ठप्प कर दिया था तथा नियोजन व मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ धरना पर बैठ गए थे.

वार्ता के दौरान डब्लू आलम, राम-रहीम, मो. आजाद, जिला परिषद सदस्य मो. इसराफील, विशाल महतो, डेको कंपनी के मैनेजर मधुसूदन सिंह, जेकेएमएम के मो. रिजवान अंसारी, राजकुमार महतो, सुनिल महतो, जेबीकेएसएस नेता प्रदीप महतो, भाषा आंदोलकारी राजा दास, पंसस अजीत महतो सहित कई ग्रामीण मौजूद थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!