सिजुआ तेतुलमारी
*संस्था से जुड़े रक्तवीर दारोगा असफाक आलम के द्वारा किया गया रक्तदान महादान l*
रिपोटर मिलन पाठक
सामाजिक संस्था “समर्पण एक नेक पहल” को सूचना प्राप्त हुई कि सबा परवीन जिनका डिलीवरी कुछ दिन में होना हैं हीमोग्लोबिन महज सात ग्राम हो जाने पर डॉक्टर द्वारा अर्जेंट एक यूनिट रक्त चढ़ाने की बात कही गई, घरवाले बहुत ही परेशान हो गए क्योंकि सबा परवीन के पति कही बाहर कार्यरत है उनके मायके वाले इसकी खबर संस्था के काफी सक्रीय सदस्य आज़ाद अंसारी जी को दिया आज़ाद जी समय न गंवाते हुए संस्था के सदस्य एवं गलफरवाडी थाना के थाना प्रभारी असफाक आलम जी को दिया समय को नज़ाकत को देखते हुए सबा परवीन के लिए अपना एक यूनिट बी पॉजिटिव रक्त दान किए, असफाक जी इस पर कहे की अपना रक्त से किसी की जान बचाना इससे बढ़कर कोई काम नही हो सकता, सबा परवीन के घरवाले असफाक जी को बहुत बहुत धन्यवाद करते हुए उनके लम्बी उम्र की दुआ किए l