Breaking News in Primes

बैतूल कि मेडिकल छात्रा कि हादसे मे मौत,दो छात्रा गंभीर रुप से घायल

0 125

बैतूल कि मेडिकल छात्रा कि हादसे मे मौत,दो छात्रा गंभीर रुप से घायल

 

बैतूल गांधी मेडिकल कॉलेज में भोपाल में एमबीबीएस की द्वितीय वर्ष की बैतूल निवासी छात्रा को एक ट्राले के चालक ने तेज एवं लापरवाहीपूर्वक ट्राला चलाते हुए कुचल दिया। इस दुर्घटना में छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि उसकी दो साथी छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। घटना बुधवार रात साढ़े 11 बजे की बताई जा रही है। घायल छात्राओं को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उपस्थित लोगों ने ट्राला चालक को पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया गया है। ट्राला चालक ने पुलिस पूछताछ में बताया कि उसे नींद का झोंका आ गया था जिससे यह दुर्घटना घटित हुई।

 

सडक़ किनारे खड़ी थी छात्राएं:_

 

गांधी मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. सलिल भार्गव ने बताया कि कॉलेज की एमबीबीएस सेकेंड ईयर की स्टूडेंट गुंजन, निशिता और छवि सिंह गांधी नगर क्षेत्र में रंगला पंजाब ढाबे के नजदीक सडक़ किनारे खड़ी थीं। यहां से गुजर रहे ट्राले ने तीनों को टक्कर मार दी। हादसे में गुंजन की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। छवि सिंह उर्फ बिट्टू और निशिता कठेरिया गंभीर रूप से घायल हो गईं।

 

बैतूल निवासी है गुंजन

 

गुंजन, निशिता कठेरिया और छवि सिंह का 2021 में नीट यूजी काउंसलिंग से एमबीबीएस में एडमिशन हुआ था। गुंजन बैतूल की रहने वाली थी। उसके पिता लोकेंद्र सारनकर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के भोपाल में मैदा मिल रोड स्थित एलएचओ ऑफिस में चीफ मैनेजर हैं। परिवार में गुंजन का एक छोटा भाई है, जो इंदौर से पड़ाई कर रहा है। एमबीबीएस में एडमिशन होने के बाद से गुंजन गांधी मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में रह रही थी। पिता लोकेंद्र परिवार सहित अरेरा कॉलोनी ई-3 के पारस सिटी में रहते हैं। जबकि निशिता जबलपुर के आधारतल और छवि राजस्थान के बीकानेर की रहने वाली है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!