धनबाद तेतुलमारी
*छठ महापर्व कर रहे व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के बीच संस्था ने फल तथा दूध वितरण किया l*
रिपोटर मिलन पाठक
धनबाद
कतरास
तेतुलमारी चंदौर बाँध छठ घाट के छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं के बीच हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था समर्पण एक नेक पहल ने फल तथा दूध का वितरण किया जिसमें सेब, संतरा, नींबु, शकरकंद, पानीफल, आलू शर्बत इत्यादि फलों का वितरण किया, संस्था के संस्थापक सह केंद्रीय अध्यक्ष दिपेश चौहान ने कहा कि संस्था के द्वारा सामजिक कार्यों को करने पर जो खुशी मिलती हैं धार्मिक कार्यो को भी करने से मन को उतनी भी शांति व सुकून मिलती हैं इसलिए संस्था के द्वारा प्रत्येक वर्ष फल व दूध वितरण का कार्यक्रम किया जाता हैं, मौके पर मुख्य रूप से संस्था के केंद्रीय अध्यक्ष राज गोस्वामी, संस्था के सक्रिय सदस्य रोहित चौहान, राजा कुमार, विशाल चौहान, सूरज चौधरी, साहेंद्र कुमार, पंकज रवानी, सौरभ गुप्ता, प्रकाश चौहान, धीरज सिंह, इत्यादि उपस्थित थे l