Breaking News in Primes

ग्राम कान्हावाडीं तहसील घोड़ा डोगरी जिला बैतूल

0 150

लोकेशन

ग्राम कान्हावाडीं तहसील घोड़ा डोगरी जिला बैतूल

 

प्राइम टीवी न्यूज़

जिला संवाददाता योगेश गोस्वामी

 

हेडिंग लोडिंग वाहन पिकप और और मोटरसाइकिल की भीड़त में गंभीर रुप से घायल युवक

 

एंकर ग्राम कान्हावाडीं तहसील घोड़ाडोंगरी जिला बैतूल में रितेश धुर्वे पिता मंगलू पिकअप वाहन एवं मोटरसाइकिल बजाज सीटी 100 की जबरदस्त टक्कर से व्यक्ति हुआ गंभीर रूप से घायल जिसमें व्यक्ति के सिर में करीब 20 टांके एवं एक हाथ फैक्चर हो गया नितेश धुर्वे को घोड़ाडोंगरी स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया गंभीर रूप से घायल होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया यह घटना दिनांक 30 10 2023 समय लगभग दिन के 10 से 12:00 बजे के बीच की थी नितेश धुर्वे एवं उसका साथी मुकेश पिता कन्हैया ग्राम कन्हवादी से घोड़ाडोंगरी की ओर जा रहे थे इस वक्त पिकअप गाड़ी से टक्कर होने के कारण उन्हें स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया फिर उन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया इलाज अभी जारी है इस घटना की शिकायत रितेश धुर्वे एवं उसके परिवार वालों के द्वारा घोड़ाडोंगरी चौकी थाना सारणी की शिकायत घोड़ाडोंगरी चौकी में की गई चौकी प्रभारी नरेंद्र उईके द्वारा मामला पंजीबद्ध कर कर शिकायत दर्ज की गई रितेश धुर्वे द्वारा बताया गया सफेद कलर की पिकअप गाड़ी जिसका गाड़ी नंबर mp04 जीबी 5260 है गाड़ी में जो ड्राइवर था उसका नाम दुर्गेश यादव बताया जा रहा है वाहन मालिक का नाम प्रमोद मालवी पिता महेश मालवीय निवासी घोड़ाडोंगरी बताया जा रहा है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर करवाई करेंगे ऐसा आश्वासन दिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!