दीवार लेखन से दिया मतदान का संदेश
मुलताई तहसील क्षेत्र के प्रभात पट्टन ब्लाक के बिरूल बाजार मे गली गली दीवारो पर मतदान जागरूकता संदेश लिखकर मतदान जागरुकता अभियान चलाया।एमएसडब्ल्यू छात्रा तथा ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सचिव रेशमा खान ने ग्राम बिरूल बाजार मे दीवारो पर श्लोगन लिखकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया। मध्यप्रदेश जनअभियान परिषद कि ब्लाक समन्वयक राधा बरोदे के नेतृत्व जगह जगह चौपाल लगाकर मतदाताओं को 100% मतदान करने के लिए प्रेरित किया।तथा समझाया कि मतदान हमारा महत्वपूर्ण अधिकार है।इसलिये सारे काम छोड़कर हम मतदान करने जाये एवं लोकतंत्र को मजबूत बनाने मे सहयोग करे।