सिजुआ
जोगता
रिपोटर मिलन पाठक
सिजुआ जोगता सिंद्रा छठ घाट को सफाई मै जुटे स्थानीय ग्रामीण
आज दिनांक 14/11/23 को सेन्दर्आ छठ घाट कमीटी ने पुर्व में बि सी सी एल प्रबंधन तथा आउट सोर्सिंग कम्पनी से बार्ता के अनुसार छठ घाट की साफ़ सफाई कार्य सुचारू रूप से सुरु कर दिया गया यह कार्य पुजा से पहले पुरा कर दिया जाए गा और नदी में पानी भर दिया जाए गा, जिसमें पुजा कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया, सकील अहमद, भोला राम,अनुज कुमार सिन्हा, मुकेश गुप्ता, पुर्व पार्षद जसीम अन्सारी, मंगल चौहान, निर्मल कुमार निषाद, महेश साव, अजय चौहान, संतोष पासवान, हसीब खान, असगर मियां, मन्नु महतो, श्री धर पान्डे, भुनेश्वर रजवार, आदी पुजा कमेटी के सदस्य उपस्थित थे।