सिजुआ
जोगता
रिपोटर मिलन पाठक
जोगता नदी छठ घाट सफाई और नदी में पानी सूखने की स्थिति देखते हुए राजद नेता सुखदेव विद्रोही ने बीसीसीएल के अधिकारियों से वार्ता करते हुए कहा की छठ घाट का नदी की स्थिति बताया,और बीसीसीएल एरिया पांच के जीएम ने कहा कि हम मदद करेंगे, कनकनी कोलियरी के एजेंट साहब स्थिति देखा और आगे बात रख,हिलटॉप कंपनी के जीएम ने कहां की हमसे जहां तक मदद होगा हम वहां तक मदद करेंगे , पानी भी आएगा और छठ भी होगा नदी का काम भी होगा सफाई भी होगा और साफ होगा और काम भी होगा ,