👁️ब्रेकिंग खबर👁️
10/नवंबर /2023
*खेत पर काम करते समय अशीष को लगा करेंट, देखने पहुंचे डॉ.गौतम*
लोकेशन गैरतगंज
संवाददाता
_*गौरव व्यास _
रायसेन- गैरतगंज तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम रमपुरा निवासी अशीष लोधी पिता तुलाराम लोधी आयु लगभग 25वर्ष को खेत पर काम करते समय लगा करेंट।
अशीष को करेंट लगने की सूचना मिलते ही रायसेन जिले की सांची विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. जी.सी.गौतम गैरतगंज सामुदायिक स्वस्थ केंद्र पहुंच कर करेंट में घायल अशीष लोधी से मिल कर स्वस्थ परिक्षण किया।