Breaking News in Primes

विधायक ब्रम्हा भलावी ने संभाला राहुल उईके के लिए मोर्चा, मैदान में उतरे विधायक ब्रम्हा भलावी

0 279

घोड़ाडोंगरी । विधानसभा क्षेत्र घोड़ाडोंगरी के ब्लॉक शाहपुर के ग्राम-कोठा, चापड़ा, पहावाडी,रायपुर,सेमलपुरा,पावरझंडा में कांग्रेस प्रत्यासी राहुल उईके के समर्थन मे एवं कांग्रेस पार्टी के पक्ष में जनसंपर्क कर माताओं बहनों एवं बुजुर्गजनों से कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की विधायक भलावी के साथ महाराष्ट्र के पूर्व शिक्षा मंत्री श्री वसंत पुरके जी, चिचोली ब्लॉक अध्यक्ष श्री विजय आर्य जी, मंडलम अध्यक्ष शाहपुर श्री संतोष सराटकर जी, महिला जिला अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा पंद्राम जी, महिला ब्लॉक अध्यक्ष शाहपुर श्रीमती रेखा टेकाम जी,कमल परसाई जी,अम्बिका मिश्रा जी मौजुद रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!