Breaking News in Primes

कलयुग में भी हो रहा है चमत्कार

0 282

कलयुग में भी हो रहा है चमत्कार

लोकेशन गैरतगंज

मतदाता गौरव व्यास

दिनांक 6 नवंबर 2023

गैरतगंज ./गैरतगंज तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम भानपुर गंज में स्थित छोटे करीला के नाम से सिद्ध और प्रसिद्ध मां जानकी का मंदिर स्थित है जहां पर हर बार रंग पंचमी के अवसर पर भव्य आयोजन किया जाता है और लाखों श्रद्धालु मां जानकी के चरणों में अपनी अर्जी समर्पित करते हैं और उनसे अपनी मनोकामना कहते हैं

आज सुबह ब्रह्म मुहूर्त में सिद्ध क्षेत्र छोटे करीला धामभानपुर गंज में सुबह-सुबह4:05 पर मंदिर के गर्भ ग्रह से आरती की आवाज आने लगी जो कि प्रतिदिन सुबह 6:00 बजे होती है

जब आरती की आवाजगांव वालोंको सुनाई दी तो उन्होंने जाकर देखागर्भ ग्रह के पट लगे हुए हैंताला लगा हुआ थाइसके पश्चात गर्भ ग्रह में रखी हुई मशीनसे आरती की आवाज आने लगी और समस्त ग्राम वासियों ने मां जानकी का जय जय कार किया

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!