Breaking News in Primes

चैन झपटने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे, एक साल से कर रहा ऐसा काम

0 192

*चैन झपटने वाला युवक चढ़ा पुलिस के हत्थे, एक साल से कर रहा ऐसा काम*

 

बोकारो झारखंड

 

रिपोर्टर मोहम्मद इम्तियाज अंसारी

 

बोकारो-चास में झपट्टा मारकर गले से चैन छिनतई करने वाला अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गया. सोने का 6 ग्राम का चैन व एक बाइक घर से बरामद. एसपी ने गठित की थी सिटी डीएसपी के नेतृत्व में एसआईटी.

 

 

 

बोकारो : 2022 से बोकारो-चास में झपट्टा मारकर गले से चैन छिनतई करने वाला एक अपराधी मंगलवार को पुलिस के हत्थे चढ़ गया. तीन थाना के पुलिस पदाधिकारी की एसआईटी टीम ने गुप्त सूचना पर पिंड्रजोरा के मोहनडीह गांव के एक आवास में छापेमारी की. सही सूचना थी, इसलिए वांछित अपराधी 22 वर्षीय शहादत अंसारी पुलिस की हत्थे चढ़ गया.

 

गिरफ्तार युवक के घर से सोने का चैन बरामद

गिरफ्तार युवक के घर से 6 ग्राम का सोने का चैन व एक पल्सर बाइक बरामद किया गया. गिरफ्तारी युवक को बुधवार को जेल भेज दिया गया. बीएस सिटी थाना में बुधवार को गिरफ्तार युवक के साथ सिटी डीएसपी कुलदीप कुमार ने संवाददाता सम्मेलन किया. बताया कि 19 अक्टूबर को सेक्टर थर्ड के रहने वाले संतोष कुमार बरनवाल की पत्नी के साथ सोने की चैन छिनतई की घटना हुई थी. घटना में बाइक पर सवार दो युवकों के संलिप्त होने की बात पता चली थी.

एसपी निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन

घटना के उद्वेदन के लिए एसपी प्रियदर्शी आलोक के निर्देश पर एक एसआईटी टीम का गठन किया गया था. घटना के बाद से टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी लगातार कई जगह पर छापेमारी कर रहे थे. इसी दौरान पिंड्राजोरा में रहने वाले युवक के शामिल होने की बात सामने आई. पुलिस टीम ने पिंड्राजोरा में दविश देकर युवक को गिरफ्तार किया.

 

गिरफ्तार युवक का रिकॉर्ड अपराधिक

गिरफ्तार युवक का रिकॉर्ड अपराधिक है. चास बोकारो के चार थाना में कई कांडों का वांछित है. अपराधी पर बीएस सिटी थाना में कांड सं 297/23, कांड सं 281/23, सेक्टर 6 थाना में कांड-43/22, पिण्ड्राजोरा थाना में कांड सं- 69/20, चास थाना में कांड संख्या 318/22 दर्ज है.

 

टीम में ये थे शामिल

एसपी के निर्देश पर सिटी डीएसपी ने एसआईटी में बीएस सिटी थाना प्रभारी संजय कुमार, सेक्टर 4 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित रौशन कुल्लू, सेक्टर 6 थाना प्रभारी अनिल कच्छप, पुअनि सुमन कुमार, सुमित तिर्की, रवि यादव, दिलीप हाँसदा, रोहित कुमार-I, प्रशांत सिंह, आरक्षी इलयास, अजीत मिश्रा शामिल थे

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!