Breaking News in Primes

रहटगांव एकलव्य छात्रावास में रहने वाली सातवीं की छात्रा की मौत

0 297

ब्रेकिंग न्यूज

 

 

रहटगांव एकलव्य छात्रावास में रहने वाली सातवीं की छात्रा की मौत

हरदा मध्यप्रदेश

आनंद गौर हरदा जिला संवाददाता

 

 

हरदा – रहटगांव एकलव्य छात्रावास में रहकर सातवीं क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा की गुरुवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है। एक दिन पहले ही (बुधवार को) दशहरे की छुट्‌टी के बाद पिता उसे हॉस्टल छोड़कर गए थे। छात्रा की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। छात्रा की मौत के बाद पुलिस जांच में जुट गई है।

 

मिली जानकारी के मुताबिक जिले की रहटगांव तहसील मुख्यालय में बने एकलव्य छात्रावास में खिरकिया तहसील के ग्राम जटपुरा में रहने वाली सुहानी पिता प्रेमनारायण बघेला उम्र 12 साल सातवीं क्लास की छात्रा थी। जिसे बुधवार सुबह उसके पिता छात्रावास छोड़कर गए थे। छात्रावास अधीक्षिका किरण कुमरे ने बताया कि गुरुवार सुबह अचानक छात्रा की तबीयत बिगड़ने पर उसे छात्रावास के स्टॉफ ने पहले उसे रहटगांव के उप स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर्स को दिखाया। जहां से उन्होंने उसे टिमरनी रेफर कर दिया था। जहां प्राथमिक उपचार के बाद छात्रा को हरदा जिला अस्पताल के लिए ऑक्सीजन लगाकर भेजा जा रहा था। तभी उसकी मौत हो गई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!