हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया करवाचौथ का पर्व
बैतूल जिले मे आस्था प्रेम और अटूट विश्वास के प्रतीक करवाचौथ का पर्व धूमधाम से मनाया गया।
सुबह से बाजार मे पूजन सामग्री कि दुकाने सज गई। सुंदर करवे छन्नी और फूल माला बाजार मे बिकने लगे। बैतूल जिले के भिलावाड़ी ग्राम कि बबीता खातरकर ने बताया कि महिलाओं द्वारा प्रतिवर्ष शरदपूर्णिमा के बाद आने वाली चतुर्थी पर करवाचौथ का पर्व मनाया जाता है।सुबह से सुहागिन महिलाओं द्वारा निर्जला व्रत रखा जाता है। अपने पति कि लंबी आयु कि कामना कि जाती है।करवाचौथ पर्व अटूट प्रेम का प्रतीक है तथा शाम को चांद निकलने पर पूजा अर्चना कर व्रत का समापन किया जाता है।