Breaking News in Primes

भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख और भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया नगर व ग्रामीण क्षेत्र जनसंपर्क

0 167

भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख और भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया नगर व ग्रामीण क्षेत्र जनसंपर्क

मुलताई । भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख ग्राम एनस सहित विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क कर समर्थन आशीर्वाद मांगा गया l जनसंपर्क के दौरान जगह-जगह भाजपा प्रत्याशी चंद्रशेखर देशमुख का तिलक कर फूल माला पहनकर स्वागत कर समर्थन दिया गया lश्री देशमुख द्वारा ग्राम ऐनस, बोथिया, झिरीखापा, सोमलपुर, जूना पानी, पाठखेड़ा, चंदोरा खुर्द, बाड़ेगांव, जौलखेड़ा में जन संपर्क करते हुए प्रदेश की भाजपा सरकार की जनहितकारी योजना जिनमे लाड़ली लक्ष्मी योजना, लाडली बहन योजना, प्रधानमंत्री आवास के तहत गरीबों के पक्का मकान का निर्माण, प्रदेश में सिंचाई के लिए सबसे अधिक बांधों का निर्माण सहित विभिन्न विकास कार्यों से अवगत कराते हुए प्रदेश में फिर एक बार भाजपा सरकार बनाने के लिए समर्थन एवं आशीर्वाद मांगा गया l भाजपा प्रत्याशी के साथ जनसंपर्क के दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश हिगवे, मुलताई विधानसभा प्रभारी राजू अनुराग पवार, राजू धोटे, प्रहलाद साहू सैकड़ो की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे l नगर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया

 

जनसंपर्क :- सोमवार शाम ताप्ती शक्ति केंद्र मुलताई के ताप्ती वार्ड के बूथ क्रमांक 108 व 109 पर भाजपा विधायक प्रत्याशी श्री चंद्रशेखर देशमुख को जिताने के लिए ताप्ती शक्ति केंद्र के विधानसभा प्रभारी व संयोजक अभिषेक खण्डेलवाल , सहसंयोजक श्रवण नागले ,प्रीतम सिसोदिया , बूथ अध्यक्ष दिलीप गढेकर, धर्मेंद्र नरवरेजी, दीपक पवार, बूथ के महामंत्री नरेश भादे, मधुकर गीद जी , नारायण साहू पार्षद एवं महिला मोर्चा विधानसभा प्रभारी वर्षा गढ़ेकर , पार्षद महेंद्र जैन , महिला मोर्चा अध्यक्ष सुधा परमार, सोनम पहाड़े, गौरी सूर्यवंशी , जया जैन, संगीता पाटनकर , युवा मोर्चा से जिला उपाध्यक्ष सौरभ दुबे , युवा मोर्चा के नगर मंडल के अध्यक्ष निखिल जैन , उपाध्यक्ष कुणाल साहू,अनिकेत फरकाड़े, दीपक साहू ,चेतन पवार , राहुल साहू , भूषण साहूजी ,भानु प्रताप सूर्यवंशी, पीयूष ताईखंडे जी,बलराम हारोड़े आदि अन्य सभी भाजपा कार्यकर्त्ताओ व भाजपा समर्पित वार्डवासीयो ने मिलकर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान समस्त वार्डवासियो ने कहा की वे भाजपा सरकार की रीतिनीति से खुश है और वे पुनः शिवराज सिंह चौहान को मुख्यमंत्री देखना चाहते है इसलिए हम भाजपा को ही वोट देकर मुलताई से चंद्रशेखर देशमुख को विजयी बनायेगे।

रामचरण मालवीय भाजपा मीडिया संयोजक विधानसभा मुलताई

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!