*जमुवा पंचायत में सभा को संबोधित किये जन शक्ति दल का अध्यक्ष सूरज महतो*
रिपोर्टर मोहम्मद इम्तियाज अंसारी
धनबाद
कतरास
आज जमुवा पंचायत अम्बेडकर नगर में सभा में उपस्थित हुए जन शक्ति दल के अध्यक्ष श्री सुरज महतो जी उपस्थित सभी लोगों ने श्री महतो जी को स्वागत करते हुए वहां मौजूद सभी लोगों ने अपने जन समस्याओं को श्री महतो जी के समझ रखा श्री महतो जी ने कहा आज हमारे बाघमारा का जो स्थिति कहीं लूट मारपीट गुंडागर्दी का जो माहौल यहां के जन प्रतिनिधियों ने बना के रखा है इस कूटनीतियों को खत्म करने के लिए जन शक्ति दल का साथ आप लोगों को देना होगा तभी जाकर बाघमारा में अमन शांति कायम होगा सभा मे उपस्थिति महावीर चौहान. महेन्दर. अली अंसारी. संजय. रवि. प्रमोद. विवेक. शिव. मुकेश आदि लोग शामिल थे