झारखण्ड मुक्ति मोर्चा, धनबाद ।
टुंडी धनबाद
रिपोर्टर मो० इम्तियाज अंसारी
टुंडी विधनसभा अंतर्गत बरवाटांड पंचायत बिंदास बॉयज क्लब पिपराटाँड़ द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट में बतौर मुख्यरूप से झमुमो के वरिष्ठ नेता *श्री रमेश टूडू जी एवं श्री रतिलाल टूडू* जी उपस्थित हुए । दोनों अतिथियों ने विजेता व उप विजेता टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया । इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि समेल किस्कू, पंचायत समिति बोधी लाल टुडू, वार्ड सदस्य दिनेश कुमार,मांझी हड़ाम बाबूजन सोरेन, नायकी हड़ाम दुर्गा बास्की,बलदेव महतो,मनोज बास्की,नरेश सोरेन,अर्जुन मुखिया, सज्जाद,नसीम, पारस, छोटू, जाहिद, ऋतिक, आदि मौजूद रहे।