मध्यप्रदेश विधानसभा में चल रहा कपड़े फाड़ चुनाव प्रचार
भोपाल । 2023 में चल रहा मध्यप्रदेश का विधानसभा चुनाव बड़ा ही दिलचस्प मोड़ पर आ खड़ा हुआ है, यह पर दल बदलने से लेकर चुनाव प्रचार में एक दूसरे के कपड़े फाड़ने को नौबत आ गई है । आपको बता दे की मामला डिंडोरी विधानसभा क्षेत्र के समनापुरा थाना अंतर्गत ग्राम बीजापुरी का है जहा पर चुनाव प्रचार के दौरान दो पक्ष आमने सामने आ गए वही इसी दौरान दोनों पक्षों में मारपीट की घटना हो गई । जिसकी शिकायत दोनो पक्षों ने समनपुरा थाने में की जहा पर मेडिकल करा कर दोनो के खिलाफ काउंटर केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है ।
यह भी पढ़े । Big Breaking : कांग्रेस की विधानसभा चुनाव के लिए पांच प्रत्याशियों की एक सूची, फर्जी
क्या है मामला।
जानकारी के अनुसार डिंडोरी विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रुदेश परस्ते के चुनाव प्रचार के लिए समर्थक गाँव से निकल रहे थे। आरोप है कि जिसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी ओमकार सिंह मरकाम के समर्थकों भी चुनाव प्रचार कर रहे थे । इसी के बीच दोनों पक्षों में गाली गलौच व मारपीट होने लगा। गाँव के लोगों ने इस दौरान बीच बचाव किया। वही ओमकार मरकाम में समर्थकों ने भी आरोप लगाया है कि वे गाँव मे बेनर पोस्टर लगा रहे थे तभी रुदेश समर्थकों ने विवाद शुरू कर मारपीट की है। इस पूरे मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ लिखित शिकायत समनापुर थाना में दर्ज कराई है ।