लोकेशन गैरतगंज
संवाददाता गौरव व्यास
दिनांक 28 अक्टूबर 2023
आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के 77 वेअवतरण दिवस पर बांटी खीर
✍🏻 गौरव व्यास
गैरतगंज : जैन समाज के आराध्य आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज का 77 बां अवतरण दिवस शरद पूर्णिमा का पर्व नगर गैरतगंज में बड़े ही हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया। नगर की सम्पूर्ण जैन समाज ने इस अवसर पर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। एक ओर महिला मंडल एवं बहु मंडल ने रंगोली बनाई तो दूसरी ओर सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में जैन युवा शक्ति द्वारा नगर की सिविल अस्पताल में मरीजों को फल वितरित कर मुख्य बस स्टैंड पर नगर एवं ग्राम वासियों को खीर वितरित की। आपको बता दें कि नगर में विराजमान मुनि श्री श्रेयांश सागर जी महाराज के परम सानिध्य मे प्रातः काल आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज की भव्य पूजन एवं मंगल आरती जैन धर्मशाला टेकापार में की गई। इस दौरान सकल दिगंबर जैन समाज अध्यक्ष टेकचंद जैन, चंद्रप्रभ दिगंबर जैन मंदिर अध्यक्ष शिखरचंद जैन,पार्श्वनाथ दिगंबर जैन लाल मंदिर अध्यक्ष संदीप जैन,जिला जैन परिषद महामंत्री शिखरचन्द जैन, जिला जैन युवा परिषद् अध्यक्ष नीरज जैन , जैन युवा शक्ति अध्यक्ष अमित जैन मोनू सहित सभी समाजजन उपस्थित रहे।