माॅं दुर्गा पूजा दशमी के शुभ दिन में कतरास लालाटोला माॅं दुर्गा का आशीर्वाद लेने पहुंचे जन शक्ति दल के सुप्रीमो सुरज महतो
*माॅं दुर्गा पूजा दशमी के शुभ दिन में कतरास लालाटोला माॅं दुर्गा का आशीर्वाद लेने पहुंचे जन शक्ति दल के सुप्रीमो सुरज महतो ।*
धनबाद
कतरास
आज दिनांक 24/10/2023 दशमी के पावन दिन में संगठन के सुप्रीमो सुरज महतो ने कतरास लालाटोला माता दुर्गा का पूजा अर्चना किये एवं श्री महतो जी ने माता रानी से पूरे बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए मंगलमय की कामना कीये। वहां मौजूद सभी भक्तजनों को श्री महतो जी ने दुर्गा पूजा की शुभकामनाएं दिए।