*श्री श्री दुर्गा पूजा समिति योगेश्वर मोड में मूर्ति विसर्जन में भक्तों की उमड़ी भीड़
*
*कतरास धनबाद*
*रिपोर्टर मोहम्मद इम्तियाज अंसारी*
मूर्ति विसर्जन गड़गड़िया तालाब में किया गया श्री श्री दुर्गा पूजा समिति योगेश्वर मोड की मूर्ति विसर्जन में भक्तों की उमड़ी भीड़ वहां पर हजारों की संख्या बहुत लोग मौजूद थे नाच गानों मैं झूमते हुए मूर्ति विसर्जन किया समिति में
अध्यक्ष जगदीश महतो कार्यकारी अध्यक्ष दिवाकर महतो उपाध्यक्ष निरंजन गोप सचिव गोविंद प्रसाद रवानी कोषाध्यक्ष ओपिन गोप प्रवक्ता सुशील कुमार सिंह , सीताराम दास ,मनिपद महतो, गणेश महतो , रंजीत रवानी, छोटेलाल रजक, छोटन रजक, रविन्द्र रवानी, जितेंद्र रवानी, दीनदयाल रवानी ,शक्तिपद महतो ,रामदेव महतो आदी ने भाग लिया