Breaking News in Primes

शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य पर रविवार को महाअष्टमी

0 143

धनबाद

*लोयाबाद-शारदीय नवरात्र के उपलक्ष्य पर रविवार को महाअष्टमी को लेकर लोयाबाद मां दुर्गा के वैष्णवी मंदिर मे जेएमएम के बाधमारा प्रखंड वरीय उपाध्यक्ष हरेन्द्र चौहान ने पहुंचे और उन्होने मां दुर्गा के चरणो मे माथा टेक कर माँ दुर्गा (वैष्णवी ) मंदिर में आशिर्वाद लिया। और वही पूजा समिति के लोगो ने चुनरी उढ़ाकर हरेन्द्र चौहान जी को सम्मानित किया और माता वैष्णवी मां का प्रसाद ग्रहण किया। और उन्होने लोयाबाद पूजा कमिटी के लोगो को धन्यवाद किया। और जेएमएम नेता हरेन्द्र चौहान ने देश एवं राज्य की अमन चैन आपसी भाई-चारा एवं शांति सद्धाभव की मां दुर्गा से दुआ मांगी । इसके साथ -साथ लोयाबाद विभिन्न मंदिरो के अलावे जोगता मे मां दुर्गा के मंदिरो मे भ्रमण किए*।

*मौके पर अरूण चौहान शिबू मंडल मिन्टु चौहान सत्येन्द्र चौहान सहित दर्जनो उनके कार्यक्रता एवं सदस्य लोग मौजूद थे*.

रिपोटर मिलन पाठक

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!