Breaking News in Primes

कांग्रेस ने अब 230 विधानसभा सीटो में से 229 घोषित कर दी हैं, यह बची है सिर्फ एक सीट

0 3,567

बड़ी खबर : दूसरी सूची में कांग्रेस ने उतारे 88 उम्मीदवार

 

जानिए आखिर क्यों कांग्रेस ने बचा ली एक सीट

 

कांग्रेस ने अब 230 विधानसभा सीटो में से 229 घोषित कर दी हैं, यह बची है सिर्फ एक सीट

 

जानिए कितने बागियों को मिले टिकिट

भोपाल । कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची अपडेट,, आज जारी हुए उम्मीदवारों के बाद कांग्रेस ने अब 230 विधानसभा सीटो में से 229 घोषित कर दी हैं,, अब सिर्फ बैतूल जिले की आमला विधानसभा पर उम्मीदवार होल्ड किया गया है । क्योंकि शायद कांग्रेस निशा बंगारे को टिकट देना चाहिए है परंतु डिप्टी कलेक्टर का इस्तीफा मंजूर नहीं होने के कारण होल्ड करके रखा है ।

 

बीजेपी से बगावत करके कांग्रेस में शामिल हुए 7 नेताओं को कांग्रेस ने बनाया उम्मीदवार, मूल कांग्रेसी नेताओं में आक्रोश

 

◆ दीपक जोशी को कांग्रेस पार्टी ने देवास जिले की खातेगांव सीट से प्रत्याशी बनाया है.

◆ अभय मिश्रा को रीवा जिले की सेमरिया सीट से टिकट मिला है.

◆ भंवर सिंह शेखावत को कांग्रेस ने धार जिले की बदनावर सीट से उम्मीदवार बनाया गया है,

◆ समंदर पटेल को नीमच जिले की जावद सीट से टिकट मिला है ।

◆ पूर्व विधायक गिरजा शंकर शर्मा को होशंगाबाद सीट से टिकट दिया है।

◆ अमित राय को निवाड़ी से टिकट दिया गया है।

◆ राकेश सिंह चतुर्वेदी को भिंड सीट पर कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है।

 

 

 

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव 2023 के लिए केवल 2 मुस्लिम नेताओं को प्रत्याशी बनाया। इतना ही नहीं ये दोनों नेता भोपाल से ही हैं। बाकी अन्य जिलों में कहीं से भी मुस्लिम प्रत्याशी देखने को नहीं मिले।

 

सूची में निवास विधानसभा से बीजेपी उम्मीदवार केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह के सामने कांग्रेस ने चैन सिंह को मैदान में उतारा है,,

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!