Breaking News in Primes

ठेला पर चदरा, प्लास्टिक बेचने वाले नन्हे खान का हाथ मारपीट कर तोड़ा

0 171

धनबाद

कतरास

 

*ठेला पर चदरा, प्लास्टिक बेचने वाले नन्हे खान का हाथ मारपीट कर तोड़ा*

 

 

*जिन पर आरोप है उनका अवैध लोहा गोदाम आम बागान भूली में चलता है नाम है विक्की खान*

 

 

*तेतुलमारी थाना में दिया आवेदन*

*रिपोर्टर मोहम्मद इम्तियाज अंसारी*

 

मामला अजीज नगर भूली के रहने वाले नन्हे खान जो भंगार का काम करते हैं लोहे का चादरा प्लास्टिक का फेरी ठेले पर घूमघूम कर खरीद बिक्री कर अपना जीवन यापन चलते हैं घटना आज सुबह 11:00 बजे कि हैं तेतुलमारी थाना क्षेत्र के नगरी कला बस्ती के पास विक्की खान जो भूली ओपी अंतर्गत आम बागान में अपना अवैध लोहे का गोदाम चलता है और भूली में ही रहता है विक्की खान ने नन्हे खान पर जानलेवा हमला कर दिया नन्हे खान ने बताया कि विक्की खान का कहना है कि मेरे लिए तुम अवैध लोहा काट कर मेरे गोदाम में दो अगर तुम ऐसा नहीं करोगे तो मैं तुम्हें किसी भी थाना क्षेत्र में फेरी नहीं करने दूंगा मेरा हर थाना में हर महीने मोटी रकम अवैध लोहा गोदाम चलाने के लिए पासिंग देता हूं कोई भी पुलिस मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती है तुम कहीं भी जाओ कोई मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकता है नन्हे खान अत्यंत ही गरीब व्यक्ति है उसका हाथ टूट गया है इलाज के लिए पैसे भी नहीं है बेचारा अभी तक प्लास्टर भी नहीं कराया है रात मे तेतुलमारी थाना में आवेदन देकर उचित कानूनी कार्रवाई करने का थाना प्रभारी से आग्रह किया है नन्हे खान कहा की अगर मुझे इंसाफ नहीं मिला तो मैं धनबाद के एसएससी ग्रामीण एसपी इंस्पेक्टर सभी को मैं आवेदन देकर न्याय का गुहार लगाऊंगा मुझे इंसाफ चाहिए विक्की खान अपराधी प्रकार लड़का है मैं गरीब हूं मुझे ओर मेरे परिवार को जान का खतरा बना रहता है

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!