लोकेशन शहडोल। शहडोल से गणेश कुमार केवट की रिपोर्ट। शहडोल बजरंग दल द्वारा दिया गया ज्ञापन। शहडोल विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा आज नवरात्रि के महापर्व पर गरबा महोत्सव मे विशेष समुदाय द्वारा पहचान छुपा कर प्रवेश तथा गरबा आयोजन करवाने पर पूर्ण प्रतिबंध एवं नवरात्रि जैसे महापर्व पर मास मदिरा की दुकान पर पूर्ण प्रतिबंध नवरात्रि के महापर्व पर बंद करने के लिए विहीप बजरंग दल शहडोल द्वारा पुलिस अधीक्षक शहडोल को गरबा अश्लीलता लव जिहाद तथा विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया ज्ञापन में बजरंग विभाग संयोजक जयसिंह तोमर जिला संयोजक अविनाश जी प्रहलाद परस्ते अजय बैगा वा बजरंग दल के समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे
Next Post