दिव्यांग विद्यार्थियों को दिलाई मतदाता जागरूकता अभियान में निष्पक्ष मतदान करने का संकल्प इसके पूर्व जिज्ञास घरौदा संस्था रायसेन से स्वीप योजना के लिए जान जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं को दिया निष्पक्ष शत प्रतिशत करने के लिए किया जागरूकता।
*दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो*
*चीफ राजू बैरागी जिला रायसेन*
दिव्यांग विद्यार्थियों को दिलाया मतदाता जागरूकता अभियान में निष्पक्ष टी मतदान करने का संकल्प उसके पूर्व जिज्ञास घरौंदा संस्था रायसेन से स्वीप योजना के लिए जन जागरूकता रैली निकालकर मतदाताओं का दिया निष्पत शत प्रतिशत करने के लिए किया जागरूकता।
रायसेन में जिज्ञासा समाज कल्याण सेवा समिति घरोंदा संस्था रायसेन में(स्वीप)सुगम मतदान )के तहत मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में संजय गहरवार(उप संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग) उपस्थिति रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजेंद्र कुमार शर्मा (प्रशासनिक अधिकारी डी आरसी) द्वारा की गई कार्यक्रम की अगवानी संस्था संबंधित पूनम मिश्रा मिश्रा संस्था के डायरेक्टर मुकेश ठाकुर वद्वारा की गई सर्वप्रम मुख्य अतिथि द्वारा मतदान को सुगम बनाने के लिए क्या क्या तैयारी की गई है इस विषय पर जानकारी दी गई। संस्था सदस्यों ने भी मतदान से संबंधित अपने विचार व्यक्त किये।तत्पश्चात श बृजेंद्र कुमार शर्मा द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों को मतदान हेतु संकल्प दिलाया गया संस्था से फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर एस, एस ,दांगी सहायक शिक्षिका शसोनाली अर्मा कुमारी रचना मालवीय स्वीटी वंशकार के साथ समस्त हितग्राही दिव्यांगजन
व सदस्य उपस्थित रहे कार्यक्रम में जिज्ञासा समाज कल्याण सेवा समिति के सभी सदस्यों को कार्य सराहनीय रहा।