Breaking News in Primes

कतरास में शौर्य जागरण रथ यात्रा का हुआ भव्य स्वागत, सामाजिक संगठनों के द्वारा रामलाला के रथ का फूल बरसा कर हुआ स्वागत

0 138

*कतरास में शौर्य जागरण रथ यात्रा का हुआ भव्य स्वागत, सामाजिक संगठनों के द्वारा रामलाला के रथ का फूल बरसा कर हुआ स्वागत*

 

कतरास.विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा शुक्रवार को निकाले गये शौर्य जागरण रथ यात्रा का कतरास नदी किनारे में भव्य स्वागत किया गया. शोभा यात्रा में सैकड़ो की संख्या में लोग मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर डीजे गाने के साथ चल रहे थे. रथ यात्रा का जगह जगह स्वागत किया गया. नदी किनारे सूर्य मंदिर से यात्रा निकाली गई. रथयात्रा का नदीकिनारे में दुर्गा मंडप,सालासर मंदिर, रानीसती दादी मंदिर, गुहीबांध एकता मंच, राजेंद्र क्लब, श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति जीएनएम हाई स्कूल, कतरास बाजार मंगला आरती समिति समेत अन्य सामाजिक संगठनों के द्वारा भव्य स्वागत किया गया. यात्रा में लोग जय श्रीराम आदि धार्मिक नारा लगाते हुए चल रहे थे. गुहीबांध बजरंग बली मंदिर के पास एकता मंच के द्वारा रथ पर फूलों की बारिश की गई एवं रथ यात्रा में शामिल लोगों को शरबत पिलाकर उनका स्वागत किया गया. भगत सिंह चौक में मंगला आरती समिति के द्वारा रथ पर सवार रामलाला का स्वागत करते हुए हनुमान चालीसा का पाठ किया गया. शोभा यात्रा को लेकर कतरास पुलिस ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये थे जगह-जगह पुलिस बल तैनाती की गई थी.शोभा यात्रा में लोग भजन कीर्तन करते हुए चल रहे थे. बताते चलें कि विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल के द्वारा झारखंड के चार जिलों से शौर्य जागरण रथ निकाला गया है जो झारखंड के 24 जिला का भ्रमण करेगा. शोभा यात्रा में विश्व हिंदू परिषद के प्रकाश राम गुप्ता,कमलेश सिंह, द्वारका तिवारी, सोनू सिंह, तापस दे, रंजीत रवानी, आनंद महतो, सोनू गिरी,आनंद खंडेलवाल,रामचरित्र राय, अनूप राय, मनोज केशरी,विष्णु चौरसिया, महेश अग्रवाल,पिंटू दे,शंकर भगत, अशोक चौरसिया, मुकेश भट्ट, डॉ मधुमाला,सरोज विश्वकर्मा,आदि के अलावे दर्जनों लोग शामिल थे.

रिपोर्टर मिलन पाठक

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!