*इन्दौर से सिंड्रेला इमानुएल*
*इन्दौर कलेक्टर की नई पहल, नई दिशा देखे क्या क्या है रणनीति*
आज सामाजिक न्याय विभाग जिला इंदौर एवं कलेक्टर ऑफिस इंदौर के सौजन्य से गांधी हॉल में आयोजित दिव्यांग जनों के एक विशेष समारोह में दिव्यांग विद्यार्थियों और प्रतिभाओं से मिलने का मौका मिला जिसमें दिव्यांग जनों के लिए स्टार्टअप्स की संभावनाएं और स्टार्टअप इंडिया कार्यक्रम के तहत मिलने वाले विभिन्न योजनाओं के लाभों के बारे में चर्चा की ।
इस सेशन का विशेष ट्रांसलेशन मूक बधिरों की सिंबॉलिक लैंग्वेज में श्री ज्ञानेंद्र पुरोहित जी ने किया ज्ञानेंद्र जी मूकबधिर हितार्थ संस्था आनंद के फाउंडर भी है और बेहद सज्जन तथा सामाजिक सेवा में संलग्न व्यक्ति है।
उनके अनुसार मेरी कोशिश है कि जल्दी दिव्यांगों के कुछ स्टार्टअप शहर में दिखेंगे और हम सभी उनकी हौसला अफ़ज़ाई भी करेंगे।
इस कार्यक्रम में दिव्यांगों को स्कूटी जैसे विशेष तौर पर कस्टमाइज किया गया था पार्टी गई और इंदौर के कलेक्टर डॉक्टर इलैयाराजा टी द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं के तैयारी हेतु निशुल्क कोचिंग कोर्सेज को पुनः प्रारंभ किया गया। यह एक अद्भुत और महान सेवा का प्रकल्प है, समाज की जिम्मेदारी है, इसके लिए जिला प्रशासन को बधाई।