कटहल सब्जी में पका- चुरा मिला सर्प, क्षेत्र में मच गया हड़कंप,
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही बरकरार,इतनी बड़ी घटना प्रशासन बेखबर।
कटहल सब्जी में पका- चुरा मिला सर्प, क्षेत्र में मच गया हड़कंप
स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही बरकरार,इतनी बड़ी घटना प्रशासन बेखबर।
अरविंद सिंह परिहार सीधी
बड़ी खबर सीधी जिले के मझौली उपखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत बनिया टोला की बताई जा रही है जहां आज एक पारिवारिक समारोह के दौरान क्षेत्र में उसे समय हड़कंप मच गया जब कटहल की सब्जी में पका-चुरा सर्प देखा गया। बताया जा रहा है कि जब तक सब्जी में सर्प देखा गया तब तक एक सैकड़ा से ज्यादा लोग सब्जी का सेवन कर चुके थे। जिनको जैसे खबर लग रही है कोई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मडवास, कोई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मझौली पहुंच रहे हैं लेकिन ऐसे मामले में भी स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही बरकरार बनी हुई है 5 से 6 घंटे बीत चुका है लेकिन यहां सिस्टरो के अलावा अभी तक डॉक्टरों के दर्शन नहीं हुए हैं। जो कुछ सिस्टरो से हो सका है उपचार किया गया है।
खबर लिखे जाने तक सिस्टरो के अलावा कोई भी डॉक्टर हॉस्पिटल नहीं पहुंचे हैं। पीड़ित लोगों की माने तो उनका गला सुखा -सुखा लग रहा है खबर है कि कुछ लोगों को उल्टी भी होने लगी। जनप्रतिनिधियों के सूचना पर पुलिस गांव तो पहुंच चुकी है लेकिन स्वास्थ्य विभाग उतना सक्रिय नहीं दिख रहा है जिस हिसाब से सक्रियता दिखाने चाहिए। मीडिया द्वारा यदि व्यवस्था सुधार को लेकर अव्यवस्थाओं से स्वास्थ्य विभाग के जिले के अधिकारियों को अवगत कराया जाता है तो उन्हें नागबार गुजरता है इसलिए खबर प्रकाशन कर जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है।
*कई गांव के लोग हैं प्रभावित*
इस सब्जी का सेवन न केवल बनिया टोला के लोग किए हैं बल्कि मझौली उपखंड के कई गांव क्षेत्र के लोग घरेलू कार्यक्रम के समारोह में पहुंचे हुए थे जो सब्जी का सेवन किए हैं जिससे मझौली उपखंड क्षेत्र के अन्य कई ग्राम पंचायत में हड़कंप मचा हुआ है। जैसे-जैसे लोगों को खबर लग रही है लगातार हॉस्पिटल पहुंच रहे हैं। समाजसेवी रमाशंकर गुप्ता पनिहा द्वारा बताया गया कि बनिया टोला में मैं एवं पुलिस पहुंच चुकी है लोगों की जानकारी लेकर उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने के लिए बोला जा रहा है। देखते हैं क्या कुछ व्यवस्थाएं की जाएगी।