Breaking News in Primes

बड़ी खबर::पंचायत सचिव रिश्वत लेते हुए ट्रैप

भ्रष्ट सचिव को 10000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने दबोचा

0 748

*बड़ी खबर::पंचायत सचिव रिश्वत लेते हुए ट्रैप*

 

भ्रष्ट सचिव को 10000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त ने दबोचा

भोपाल::दिनांक 06/06/25 को आवेदक अशोक डाबी पिता प्रहलाद डाबी निवासी बेलखेड़ा तहसील महिदपुर ने लोकायुक्त कार्यालय उज्जैन आकर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल विश्वकर्मा से शिकायत की थी कि उसकी नानी कंचन बाई के नाम से ग्राम जगोटी मे मुख्य मंत्री आवास स्वीकृत हुआ है जिसकी पहली किश्त एक माह पहले उनके खाते में प्राप्त हुई थी । अगली किस्त के लिए आवेदक जब ग्राम पंचायत सचिव दिलीप शर्मा से मिला तो उसने इसके लिए आवेदक से 10 हज़ार रू रिश्वत की माँग की ।

शिकायत आवेदन पर प्रारंभिक कार्यवाही उपरांत आज दिनांक को ट्रैप आयोजित किया गया

पंचायत सचिव दिलीप शर्मा को आवेदक से 10 हज़ार रुपये रिश्वत लेते हुए , रंगे हाथों उसके घर पर पकड़ा गया है ।

मौके पर कार्यवाही की जा रही है ।

लोकायुक्त टीम- DSP दिनेश पटेल ,निरीक्षक राजेंद्र वर्मा , प्र आर हितेश , आर नीरज , श्याम ,कुनाल

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!