Breaking News in Primes

बस मे यात्रीयो को भेंड बकरी की तरह ठुंस ठुंस कर संचालक किया जा रह है।

यात्रीयो द्वारा पूर्ण किराया देने के बाद भी खडे-खडे सफर करने को मजबूर

0 295

खंडवा जिले मे प्रायवेट बस संचालक आर्या बस सर्विस द्वारा यातायात के नियमो को अंगूठा दिखाते संचालित की जा रही बसे ।

 

बस मे यात्रीयो को भेंड बकरी की तरह ठुंस ठुंस कर संचालक किया जा रह है।

 

यात्रीयो द्वारा पूर्ण किराया देने के बाद भी खडे-खडे सफर करने को मजबूर

 

परिवहन विभाग की अनदेखी मौला पाली के चलते यात्रीयो की जान से खिलवाड किया जा रह है।

 

खंडवा / खालवा

 

देखिए वीडियो

प्रदेश के मुख्य मंत्री मोहन यादव के आदेश की परिवहन विभाग, यातायात विभाग और प्रायवेट बस संचालक द्वारा उडाई जा रही धज्जिया

 

बुजुर्ग महीला, महिला ,बच्चे खडे खडे यात्रा करने को मजबूर रिपोर्टर द्वारा कंडक्टर से पूछने पर कंडक्टर के द्वारा धमकाते हुए कहना की तेरे जैसे कई पत्रकार और अधिकारी मेरे सेठ के घर आकर मिलते है मेरे सेठ की जिले मे 80 बस संचालित है

 

इनका कहना RTO जगदीश बिल्लोरे – अभी मै बहार हूं आकर दिखवाता हूं

 

अब देखना ये हे कि परिवहन विभाग, यातायात विभाग और जिला प्रशासन इस बस संचालक पर क्या कार्यवाही करते है या बस संचालक के रसूख के चलते आम यात्री को कोई बडी धुर्घटना या हादसे का शिकार होने का इंतजार करते है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!