Breaking News in Primes

276945 लाड़ली बहनों के खाते में 33.57 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई

0 518

276945 लाड़ली बहनों के खाते में 33.57 करोड़ रुपए की राशि ट्रांसफर की गई

बैतूल, 05 अक्टूबर 2024

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को दमोह जिले के सिंग्रामपुर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के हितग्राहियों के खातों में राशि अंतरित की। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने लाड़ली बहना योजना की 1.29 करोड़ हितग्राही बहनों के खातों में 1574 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की। इसी कार्यक्रम में उन्होंने सामाजिक सुरक्षा पेंशन के हितग्राहियों के खाते में 332.71 करोड़ रुपये की राशि एवं गैस रीफिल योजना की हितग्राही महिलाओं के खाते में 28 करोड़ रूपये की राशि भी अंतरित की।

 

बैतूल में जिला स्तरीय कार्यक्रम कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष में आयोजित किया गया। इस दौरान सिंग्रामपुर में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा गया। कार्यक्रम में एडीएम श्री राजीव नंदन श्रीवास्तव, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री गौतम अधिकारी सहित लाड़ली बहनें और विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी

उपस्थित थे।

 

बैतूल जिले की 276945 लाड़ली बहनें हुई लाभान्वित

 

जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग श्री अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत सिंगल क्लिक के माध्यम से जिले की 276945 लाड़ली बहनों के खाते में 33 करोड़ 57 लाख 77 हजार 850 रुपए की राशि अंतरित की गई है। इनमें जनपद पंचायत बैतूल की 31062, जनपद पंचायत आमला की 26116, जनपद पंचायत आठनेर 18794, जनपद पंचायत भैंसदेही 21699, जनपद पंचायत भीमपुर 26264, जनपद पंचायत चिचोली 15332, जनपद पंचायत घोड़ाडोंगरी 27694, जनपद पंचायत मुलताई 25188, जनपद पंचायत प्रभात पट्टन 23328, जनपद पंचायत शाहपुर 18669 तथा नगर पालिका बैतूल 14460, नगर पालिका आमला की 3781, नगर पालिका मुलताई 4557, नगर पालिका सारनी 9136, नगर परिषद 2166, नगर परिषद बैतूल बाजार 1922, नगर परिषद भैंसदेही 2016, नगर परिषद चिचोली 1767, नगर परिषद घोड़ाडोंगरी की 1455, नगर परिषद शाहपुर की 1359 बहनें शामिल हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!