उत्तर पूर्व मुंबई में 93 लाख नकद जब्त
कमल चिन्ह वालीप बशी भी जप्त
मुंबई: उत्तर पूर्व मुंबई में आचार संहिता जारी होने के बाद से मुलुंड, घाटकोपर और मानखुर्द इलाके से 93 लाख 37 हजार की नकदी जब्त की गई है. इस संबंध में चार मामले दर्ज किये गये हैं।
उत्तर पूर्व मुंबई चुनाव निर्णय अधिकारी डॉ. दादाराव दातकर के मार्गदर्शन में कार्यवाई कि गई है।
अब तक 5983 बैनर कर्मचारियों द्वारा हटा दिये गये हैं। आचार संहिता के उल्लंघन की 44 शिकायतें प्राप्त हुईं। अधिकतर शिकायतें प्रत्याशियों के नाम, चिन्ह और दीवार पर लगे पोस्टरों से संबंधित थीं।
इसके बाद मुलुंड से 16 लाख 98 हजार, घाटकोपर से 72 लाख 39 हजार 675 और मानखुर्द से 2.5 और 1.5 लाख कुल 93 लाख नगद जब्त किया गया है।
भांडुप में कमल के निशान वाले कप बांटने को लेकर चुनाव अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए भांडुप पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है।
ज्ञात हो कि ज्ञात हो कि उत्तर पूर्व मुंबई से बीजेपी के उम्मीदवार मिहिर कोटेचा हैं और यहां से शिवसेना (UBT) के उम्मीदवार संजय दिना पाटिल हैं।