Breaking News in Primes

महावीर स्वामी जन्मोत्सव :जन्मोत्सव पर चांदी की पालकी में विराजे भगवान

0 173

महावीर स्वामी जन्मोत्सव :जन्मोत्सव पर चांदी की पालकी में विराजे भगवान

 

महावीर निकाली गई शोभायात्रा जगह-जगह श्रद्धालुओं ने किया फूल बरसा

 

स्वागत उतारी भगवान महावीर स्वामी की आरती

 

दैनिक प्राईम संदेश जिला ब्यूरो चीफ राजू बैरागी

 

रायसेन।इस तरह रजत पालकी जी में सवार होकर शहर भ्रमण पर निकले भगवान महावीर स्वामी

मस्तकाभिषेक और जलधारा अर्पित की।

रायसेन।रविवार को जैन समाज के 24 वें तीर्थंकर भगवान महावीर स्वामी का जन्मोत्सव श्रद्धा भक्ति भरे माहौल में धूमधाम से मनाया गया।सुबह करीब 8 बजे सकल जैन समाज पंचायत रायसेन के तत्वावधान में बैंडबाजों के बीच पार्श्वनाथ 1008 दिगंबर जैन मंदिर दुर्गा चौक पुराना बस स्टैंड से महावीर स्वामी की भव्य शोभायात्रा निकाली गई।शोभायात्रा में जैन समाज के पुरुष महिलाओं और युवाओं ने जियो और जीने दो अहिंसा परमो धर्मा के संदेशऔर महावीर स्वामी की जयकारों से शहर गुंजायमान हो उठा।चांदी की पालकी को खुली जीप में रखकर शोभायात्रा निकाली गई।

मालूम हो कि चल समारोह के बाद स्थानीय महावीर विहार में रात को 108 दीपकों के साथ भगवान महावीर स्वामी की महाआरती की गई। दिगम्बर जैन समाज के सहयोग से मिष्ठान वितरण किया गया। नगर की सभी पाठशालाओं के छोटे-छोटे बच्चों ने रात को आकर्षक नाटिकाओं का प्रदर्शन कर भगवान महावीर के जन्मकल्याणक के दृश्यों को साकार कर दिया।

 

 

भगवान महावीर स्वामी की जयंती शहर में पूरी आस्था और उल्लास के साथ मनी। चल समारोह निकाला एवं महावीर जिनालय और1008 पार्श्वनाथ दिगंबर जैन समाज मन्दिर वार्ड5 में धार्मिक आयोजन हुए। इस दौरान जैन धर्मावलंबियों में जबरजस्त उत्साह देखा गया। संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर महाराज की परम प्रभावक शिष्या आर्यिका भी शामिल हुई।शोभायात्रा महिलाएँ पुरुष युवा सफेद परिधान में नजर आए।

 

महावीर जयंती के मौके पर स्थानीय दिगम्बर जैन समुदाय के लोगों ने भगवान महावीर का जन्म कल्याण्क महोत्सव पर विशाल एवं आकर्षक चल समारोह निकाला गया। चल समारोह दुर्गा चौक से आरंभ होकर इंडियन चौराहे महामाया चौक रामलीला ग्राउंड से श्री रामलीला गेट से सागर भोपाल तिराहे से वापस जैन मंदिर पहुंचकर समापन हुआ।शोभायात्रा में सकल दिगंबर जैनसमाज के अनिल जैन विनोद जैन,विवेक जैन डॉ वीके जैन ट्रैफिक आरक्षक संदीप जैन विकास जैन कान्वेंट स्कूल,, लालू जैन वीरेंद्र कुमार जैन सुभाष जैन मनोज कुमार जैन मुकेश जैन पत्रकार संजय जैन राकेश जैन बुद्धसेन जैन अनिल जैन नरेंद्र जैन,चन्दन मल जैन विशाल पवैया सिंघई अनिल जैन अरुण जैन आदि विशेष रूप से शामिल हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

Don`t copy text!