पटना दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर में हुआ ब्राह्मण समाज का मीटिंग
दैनिक प्राईम संदेश कोरिया छत्तीसगढ़ अजीमुदिन अंसारी
हनुमान मंदिर पटना प्रांगण में सर्व ब्राह्मण समाज कोरिया के अध्यक्ष बृज नारायण मिश्रा जी के नेतृत्व में 27 ब्राह्मण के पुत्रों का उपनयन संस्कार अपने सानिध्य में कराए इस यज्ञ को पूरा करने में समाज के सचिव योगेंद्र मिश्रा एवं महिला कार्यकर्ता नेहा चौबे अभिषेक द्विवेदी अखिलेश द्विवेदी राहुल मिश्रा रुद्र मिश्रा शंभू दयाल शुक्ला सत्येंद्र तिवारी राम प्रकाश तिवारी ध्रुवनाथ तिवारी कि यहां भूमिका रही सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष बृज नारायण मिश्रा के नेतृत्व में कई अनेक समाज के कल्याणकारी कार्य लगातार हो रहे हैं यह कार्य बृज नारायण मिश्रा अपने सहयोगियों कार्यकर्ता के आर्थिक शारीरिक मानसिक सहयोग से पूर्ण किया है पूरे कार्यक्रम के संरक्षक जय नाथ बाजपेई पूर्व अध्यक्ष के सानिध्य में कार्यक्रम सफल हुआ