एन.एम.डी.सी. परियोजना के तृतीय श्रेणी ठेकेदार संघ का वार्षिक मिलन समारोह हुआ सम्पन्न
प्राईम संदेश न्यूज़ से शेखर दत्ता की रिपोर्ट (दंतेवाड़ा)
किरंदुल (प्राईम संदेश) एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के सिविल विभाग में निविदा के माध्यम से एनएमडीसी के निर्माण कार्यों को सफलतापूर्वक निष्पादित करने वाली एवं सिविल विभाग में कार्यरत सी क्लास के ठेकेदारों के संघ का वार्षिक मिलन समारोह किरंदुल नगर के स्थानीय बंगाली क्लब में धूमधाम से सम्पन्न हुआ । इस दौरान सी क्लास के संघ की संगठनात्मक विषयों पर चर्चा उपरांत संघ के वरिष्ठ सदस्यों डी एन पांडेय, एस के बारले, बी माधव राव, जी अमन एवं वरिष्ठ सदस्य रविंद्र सोनी का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया । सी क्लास ठेकेदार संघ के मिलन समारोह को मुख्य अतिथि डी एन पांडेय, एस के बारले, बी माधव राव, जी अमन, रविंद्र सोनी, आज़ाद सक्सेना, राजकुमार ओयामी, मंगल कुंजाम, मनोज छलिवाल गौतम धर, संदीप दीक्षित ने भी संबोधित करते हुए सभी सदस्यों को नववर्ष की शुभकामनाएं दी । इस दौरान सुजीत पिल्ले,अमलेंदु चक्रवर्ती, कृष्णा शुक्ला, बी उद्देश्य, के वी सुरेश, निमाई पाल, राजेश सोनी सहित सभी सदस्य विशेषरूप से मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र सक्सेना ने किया ।