मानवता शर्मसार : 12 साल की बालिका कि बलात्कार के बाद हत्या
बलात्कार के बाद पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई
गोंदिया । प्राप्त जानकारी के अनुसार गोंदिया जिले के देवरी तालुका अंतर्गत काकोड़ी ग्राम में अपने परिवार के साथ एक विवाह समारोह में शामिल होने गई 12 वर्ष काजल (परिवर्तित नाम) का दिनांक 19 अप्रैल को समारोह से ही रात 8 बजे अज्ञात व्यक्ति द्वार अपहरण कर लिया गया और पास के ही वन परिषर वेटेकसा में ले जेकर बलात्कार के बाद पत्थर से कुचलकर हत्या कर दी गई।
देवरी तालुका के गोठनपार निवासी कुरीसिंह पडोटी के पुत्री के विवाह समारोह में काजल (परिवर्तित नाम) अपने परिवार के साथ शामिल हुई थी।
बालिका के पिता के शिक़ायत पर चिचगड़ पुलिस द्वार अज्ञात अरोपियो के ख़िलाफ 302,376, 363, सहकलम 4 और 6 बाललैंगीक अत्याचार अंतरगत मुकदमा दर्ज किया गया है, पुलिस मुस्तैदी से अरोपियो को ढूंढ रही है।
इस घटना से परिसर में रोष उत्पन होकर नागरिकों ने तुरंत गिरफ़्तार कर उनके फांसी की मांग की है।
लोकसभा चुनाव के चलते अतिरिक्त सुरक्षा होते हुए भी इस प्रकार कि घटना होना बहोत चिंता का विषय है.
बलात्कार होना हत्या होना किसी भी परिवार किसी भी समाज के लिए घृणास्पद और दुर्देव है।
पिछले सप्ताह भी मुंबई के मीरा भायंदर परिसर मे भी एक 4 वर्षीय बालिका के बलात्कार कि घटना घटित हुई थी जिसमें 37 वर्षीय एक चिकन शॉप चलाने वाले व्यक्ती को गिरफ्तार किया गया।
बलात्कार कि सजा कठोर होने पर भी नराधम और विक्षिप्त लोगों द्वारा ये पाप किया जाता है।
अपने बच्चों को उचित नारी सम्मान कि सीख देना यही सर्वोत्तम मार्ग है. और ऐसे नराधम जो ये कृत्य करे उनके लिए सरेआम फांसी देना यही न्याय होना चाहिये.
दुख है हमे कि आज चुनावो मे सभी पार्टियों बड़े बड़े वायदे करती है परंतु जो प्राथमिकता है सभी को नैतिक मूल्यों कि शिक्षा देने कि उसकी बात कोई नहीं करता।
प्राइम संदेश परिवार पुर्ण रूप से पीड़िता के परिवार के साथ खडा है और हम ऐसे घटना का पुरजोर निषेध करते है।